भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की भारत की आर्थिक वृद्धि दर यानी जीडीपी के अनुमान को कम कर दिया है. आरबीआई की नई समीक्षा के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी का अनुमान घटाकर 6.1 फीसदी रह जाएगा. इससे पहले आरबीआई ने 6.9 फीसदी की दर से जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया था. यानी कुछ महीनों में ही आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमानित आंकड़े में 0.8 फीसदी की कटौती कर दी है. अगर आरबीआई का यह अनुमान हकीकत बन जाता है तो केंद्र की मोदी सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
दरअसल, सरकार साल 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर ( करीब 350 लाख करोड़ रुपये) इकोनॉमी के लक्ष्य पर जोर दे रही है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार को फीसदी के हिसाब से जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार भी तेज करने के लिए काम करना होगा. इसके अलावा इस लक्ष्य को हासिल करने में रुपये की मजबूती भी अहम भूमिका निभाएगी. रुपया जितना मजबूत होगा रकम के हिसाब से देश की जीडीपी भी बढ़ेगी.